17वां राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह संपन्न | Statistics Day
जयपुर। सांख्यिकी मंत्री गोविन्द राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने सांख्यिकी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंकड़ों के बिना योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव नहीं है। मेघवाल प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को यहां एचसीएम रीपा स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में 17वें राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। Jaipur News
सांख्यिकी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों और कार्मिकों को प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जीवन से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य कर समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में आंकड़ों की महत्वपूर्ण उपयोगिता है। आंकड़ों की सही उपलब्धता होने से समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी विभाग का महत्व पुराने समय में युद्ध में सबसे आगे चलने वाले हरावल दस्ते के समान है क्योंकि विश्वसनीय डाटा के बिना न तो आमजन के कल्याण से संबंधित योजनाओं का निर्माण हो सकता है और ना ही उनका सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणाओं को पहनाया अमली जामा
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि विभाग का प्रमुख उद्देश्य सांख्यिकी के माध्यम से सबका विकास करना है। वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये विभागीय कार्मिकों द्वारा नवीन तकनीकों का ज्ञानार्जन करते रहना चाहिए। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री भँवर लाल बैरवा ने सांख्यिकी विभाग की संरचना, कार्यपद्धति और उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। Jaipur News
अधिकारी-कार्मिक सम्मानित
समारोह में सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर नरेश कुमार गोयल, सुरेंद्र कुमार शर्मा, राजीव चौधुरी, राजेंद्र प्रसाद कुमावत, डॉ.प्रवीण कुमार, शारदा जिनोलिया, नीतू मीणा, डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत, डॉ. भूदेव सिंह, प्रागा राम पंवार, शंकर लाल कुमावत, भवानी सिंह, सुधेन्द्र पाल सिंह, मनीष खंडेलवाल, मूलचंद जांगिड़, विनोद पांचाल, नमिता मल्होत्रा, उषा चौधरी, गणेश सिंह राठौर, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार एवं सोनू पूनिया को राज्य स्तरीय प्रो.पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से सम्मानित किया गया। Jaipur News
समारोह में सुशील कुमार कुलहरी, संयुक्त साशन सचिव, आयोजना, डॉ. हंसराज यादव, उपमहानिदेशक, एनएसओ उत्तरी क्षेत्र, जयपुर, शफकत हुसैन, प्रतिनिधि युनिसेफ, अभय कुमार, प्रतिनिधि विश्व खाद्य कार्यक्रम सहित विभिन्न विषय विषेषज्ञों व अन्य सांख्यिकी कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया। Jaipur News