खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 15 सितंबर से 17 सितंबर तक लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में तीन दिवसीय 56वीं हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल बॉक्सिंग गेम्स (Boxing Game) (गर्ल्स) का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हरियाणा राज्य के लगभग सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। Kharkhoda News
इस आयोजन के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा, एडमिन ऑफिसर विवेक कुमार, इवेंट मैनेज़र राकेश वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन योगेश चंद्र (बी.ई.ओ., राई), रामबीर सरोहा (ए.ई.ओ. सोनीपत), रवीन्द्र मलिक, रोहतास (बॉक्सिंग कोच) के निरीक्षण में किया जा रहा है । इस टूर्नामेंट में अंडर- 17 में लगभग 240 खिलाड़ियों ने व अंडर- 19 (गर्ल्स) में लगभग 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । सभी खिलाड़ियों का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा है। Kharkhoda News
प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएँ देकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट के दौरान राई के एम.एल.ए. मोहन लाल बडौली जी ने आकर खिलाड़ियों के जोश को और भी बढ़ा दिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपना शुभाशीष दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल व एडमिन ऑफिसर विवेक कुमार ने मोहन लाल बडौली जी को फूल मालाएँ पहनाकर व शॉल देकर अभिनंदन किया।
इस टूर्नामेंट के दौरान 44-46 किलो भार वर्ग में सोनीपत की मुस्कान ने फतेहाबाद की मनीषा को 0-3 के स्कोर से हराया और 54-57 किलो भार वर्ग में सोनीपत की सुनैना ने पलवल की दीपिका को 0-3 के स्कोर से हराकर शानदार सफलता प्राप्त की। विद्यालय इस तरह के टूर्नामेंट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता रहता है और इन्हीं कार्यक्रमों के आयोजन का ही परिणाम है कि विद्यालय दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। खिलाड़ियों के अभिभावकों ने विद्यालय के अथक प्रयास की सराहना की और विद्यालय के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग व सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी और उनको भविष्य में भी बेहतर खेल प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– रोहट से किया स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ