खरखौदा, (सच कहूं/ हेमंत कुमार)। बिरला इंटरनेशनल स्कूल (Birla International School) में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन पवन खरखौदा ने शिरकत की। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर हरियाणा रग्बी के प्रेसिडेंट सरविंद्र डबास, कोच नरेंद्र खंडा तथा बिरला स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार डागर ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:– IPL 2023 FINAL: देखिए धोनी के चमत्कार से फाइनल में ऐसे जीता चेन्नई
27 से 28 मई को सम्पन्न हुई, राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का कार्यभार नरेंद्र खांडा ने सम्भाला। प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर बॉयज की टीम के बीच हुए मुकाबलों में पंचकूला प्रथम, यमुनानगर द्वितीय तथा चरखी दादरी तृतीय और जूनियर गर्ल्स में सोनीपत प्रथम, चरखी दादरी द्वितीय और सिरसा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बॉयज में हुए मुकाबले में झज्जर प्रथम, करनाल द्वितीय और हिसार के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों ने पुणे में होने वाली नैशनल रग्बी चैंपियंशिप में अपना स्थान दर्ज कर अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को पवन खरखौदा (Pawan Kharkhoda) तथा सरविंदर डबास ने प्रमाण पत्र तथा चैंपियंशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। हरियाणा रग्बी प्रेसिडेंट सविंदर डबास ने विद्यालय प्रबंधन समिति तथा निदेशक प्रवीण कुमार डागर का खिलाड़ियों को बेहतरीन सुख सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा रग्बी खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत-बहुत धन्यावाद किया। उन्होंने विद्यालय के कोच रविंद्र लखी तथा हास्टल वार्डेन निजेश, ग्राउंड मेन अशोक कुमार यादव का खेल को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया तथा सभी को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।