राज्य स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का महाकुंभ शुरू

Raisinghnagar News

मिल का पत्थर साबित होगी यह प्रतियोगिता : प्रहलाद टाक

रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य स्तरीय कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता (State Level Kabaddi Championship) महाकुंभ का समारोह शुभारंभ महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के खेल मैदान में हुआ। आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी के रूप श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक रहे। कार्यक्रम में अनूपगढ़ नगर परिषद चैयरमेन लोकसभा प्रत्याशी रही प्रियंका बेलान, नगर पालिका अध्यक्ष बलजिंदर कौर, डीएसपी अनु बिश्नोई, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा, नगर मंडल अध्यक्ष कमल चावला, थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद,जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बटला, पार्षद कंचन नायक, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा 12 पीएस के अध्यक्ष सरवन सिंह, भामाशाह भूपेंद्र थौरी, सुनील पटवारी, अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Raisinghnagar News

मशाल जलाकर एवं झंडारोहण कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

खेल प्रतियोगिता के संयोजक प्रमोद कुमार व सहसंयोजक दिनेश कुमार भादू आयोजन प्रभारी देवी लाल परिहार मौजूदगी में मशाल जलाकर एवं झंडारोहण कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। मीडिया प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया की कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। महाकुंभ मे प्रदेश भर से 106 टीमों के साथ लगभग 1500 छात्र छात्रा खिलाङी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों की उपस्थित में विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च पास्ट किया। इसी दौरान मंच संचालन कर रहे गोवर्धन वर्मा ने उपस्थित खिलाड़ियों व अन्य लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा खेल को खेल भावना से खेलने खेल प्रतिज्ञा करवाई गई।

इस मौके पर श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता मिल का पत्थर साबित होगी। खिलाड़ी खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण मंच है जिसमें खिलाड़ी अपने प्रतिभा को साबित कर सकेंगे। इस मौके पर प्रियंका बैलान ने प्रदेश भर से पहुंचे हजारों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उद्घाटन मैच के दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। Raisinghnagar News

Indian Railways News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यात्रियों को बड़ा लाभ! 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here