प्रदेश सरकार ने एसटीएफ को अपग्रेड कर एएनटीएफ बनाई

Punjab News
Punjab News: प्रदेश सरकार ने एसटीएफ को अपग्रेड कर एएनटीएफ बनाई

नशे के खिलाफ एक्शन की तैयारी, सीएम मान ने किया नए भवन का उद्घाटन

  • नशा विरोधी हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट किया लॉन्च

एसएएस नगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का नया कार्यालय लोगों को समर्पित किया और एंटी-ड्रग हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट (97791-00200) लॉन्च किया। Punjab News

मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने मौजूदा स्पेशल टास्क फोर्स के बजाय ‘एपेक्स स्टेट लेवल ड्रग लॉ एनफोर्समेंट यूनिट’ को एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के रूप में फिर से नामित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह सेल पुलिस स्टेशन सोहाना, सेक्टर-79 एसएएस नगर की दूसरी मंजिल पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में 90 लाख रुपए की लागत से भवन का नवीनीकरण किया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि नशे के खिलाफ सफल लड़ाई के लिए नशा विरोधी हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट (97791-00200) शुरू किए गए हैं।

40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट | Punjab News

इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि, राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 500 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक पॉइंट्स पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। 10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और 10 करोड़ से इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है।

800 कर्मी तैनात किए जाएंगे | Punjab News

मान ने कहा कि पहले काम कर रही एसटीएफ में 4 सौ मुलाजिम काम कर रहे थे, जोकि विभिन्न जिलों से लिए गए थे। अब इस फोर्स के लिए बिल्कुल समर्पित मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। इस फोर्स में 800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस पर 12 करोड़ रुपए इस पर खर्च किया है। फोर्स को 14 महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदकर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फोर्स एसटीएफ की जगह लेगी। इसमें हाइली प्रोफेशनल अधिकारी हायर किए गए हैं। चाहे वह लॉ अफसर हो या जांच अधिकारी हों।

मोहाली में कैमरों का कंट्रोल भी यहीं पर

सीएम मान ने कहा कि यहां स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए 90 लाख की लागत आई है। अब अपराधी काफी हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में इस दिशा में फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि हम अपने राज्य की सुरक्षा के साथ ही देश की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालते है। पंजाब का 560 किलोमीटर एरिया इंटरनेशनल बॉर्डर से लगता है। ऐसे में हमारे लिए जरूरी था। वहीं, उन्होंने कहा कि मोहाली में जो कैमरे लगाए जा रहे हैं, उन कैमरों का कंट्रोल रूम भी यहीं स्थापित किया जाएगा। Punjab News

यह भी पढ़ें:– Gas Leakage: गैस लीकेज के बाद लगी आग, तीन झुलसे