जयपुर (सच कहूं न्यूज)। गौ आधारित कृषि को बढावा देने का विषय पाठय पुस्तकों में सम्मिलित करने की मांग को लेकर सनातन धर्म फाउंडेशन और पीपल फॉर्म ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के चैयरमैन ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंपा। चैयरमैन के नेतृत्व में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता के साथ मदन दिलावर के निवास पर शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सपत्नीक चैयरमैन का माला पहनाकर, श्रीफल भेंट व दुशाला ओढाकर अभिनंदन किया। इस दौरान चैयरमैन ने शिक्षा मंत्री के आवास पर गोमाता का पूजन भी किया। Rajasthan News
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म में गौमाता सदैव ही पूजनीय रही है। महामंडलेश्वर ने राजस्थान सरकार से गौपाष्ठमी पर स्कूलों में राजकीय अवकाश घोषित करने, गोपाष्ठमी को राजकीय पर्व के रूप में मनाने व गौ आधारित कृषि पर आधारित विषय पाठयपुस्तकों में शामिल करने का आग्रह किया है। महामंडलेश्वर की मांग निसंदेह विचार योग्य है, परंतु शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से परामर्श कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
इसके बाद महामंडलेश्वर व डॉ. अतुल गुप्ता ने पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत से भी भेंटकर गौपाष्ठमी को राजकीय पर्व के रूप में मनाने का आग्रह किया। इस पर जोराराम कुमावत ने गौपाष्ठमी को राजकीय पर्व के रूप में मनाने का आश्वासन दिया। Rajasthan News
Rajasthan Diwali Bonus: रोडवेज कर्मियों को दीपावली पर बोनस का तोहफा, महंगाई भत्ता भी बढ़ाया