एसपी सुलोचना गजराज ने करवाई एफ आई आर मामला आगे तक बढ़ा (Investigate)
अश्वनी चावला चंडीगढ़। हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव व एसपी सुलोचना गजराज के बीच हुए विवाद की तपिश अब चंडीगढ़ तक पहुंचने शुरू हो गई है। इसी विवाद के चलते जहां एसपी सुलोचना गजराज ने तबादला होने से पहले एफआईआर दर्ज करवा दी है तो दूसरी तरफ गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी है, ताकि पूरे मामले का सच बाहर आ सके। इसी बीच प्रदेश की राजनीति भी गरमा चुकी है। विपक्ष सरकार को घेर रहा है तो सत्ता पक्ष पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठी है।
जानकारी अनुसार हरियाणा के राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव की एक पत्रकार से बातचीत करते हुए आॅडियो वायरल हुई थी, जिसमें लगाता मंत्री ओमप्रकाश यादव की तरफ से एसपी सुलोचना गजराज पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे। यहां तक कि मंत्री की तरफ से एसपी सुलोचना गजराज पर भ्रष्टाचार के आरोप तक लगा दिए गए, जिसको देखते हुए जब मामला गरमाया तो शनिवार देर शाम एसपी सुलोचना गजराज का तबादला कर दिया गया। इसी बीच एसपी सुलोचना गजराज ने चार्ज छोड़ने से पहले एक एफआईआर दर्ज करवा दी और यह एफआईआर दर्ज होने के पश्चात मामला और भी ज्यादा बिगड़ता नजर आ रहा है।
-
दूध का दूध और पानी का पानी होना जरूरी तभी दिए जांच के आदेश : विज
इस मामले पर हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूरे विवाद की जांच को स्टेट क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है। इस मामले में उच्च अधिकारी जल्द ही जांच पूरी करते हुए अपनी रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज को सौंपेंगे। उसके पश्चात ही यह निर्णय लिया जाएगा कि आखिरकार गलती किसकी है? इसी दौरान गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि दूध का दूध और पानी का पानी होना जरूरी था, जिसके लिए ही यह जांच के आदेश दिए गए हैं। इसलिए किसी भी तरह का प्रतिक्रम देने में जल्दबाजी करने से पहले जांच होने दीजिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।