चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग ने शुक्रवार अपना पदभार संभालते हुये कहा कि पार्टी में अनुशासन कतई बर्दाश्त नहीं होगा और अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अवसर पर आज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर भारत भूषण आशू ने भी अपना पदभार संभाला। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी पार्टी मुख्यालय तो आये लेकिन ताजपोशी समारोह में शामिल नहीं हुये। उन्होंने वडिंग को पहले ही बधायी दे दी थी। कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ भी समारोह में नहीं आये। समारोह में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और युवा नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
वडिंग ने पत्रकारों से कहा कि वह पार्टी प्रधान सोनिया गांधी ,राहुल गांधी और उन सभी नेताओं का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें इतनी सी उम्र में पंजाब की अगुवाई करने के काबिल समझा । वह बचपन से राजनीति में आने की इच्छा थी लेकिन इतनी जल्दी यह बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी इसका भान भी न था। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिलना बड़ी चुनौती है और सबकोे साथ लेकर चलना तथा कार्यकतार्ओं के बीच तालमेल बनाना बड़ा काम है जिसे वो मिलकर निभायेंगे । कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तालमेल गड़बड़ाने के कारण ही कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी और 78 सीटों से 18 सीटों पर सिमट गई है। अब चाहे जो भी हो लेकिन अनुशासन कायम रहेगा। पार्टी से बढ़कर कोई नहीं। वडिंग ने कहा कि कांग्रेस की इस हालत के लिये हम ही जिम्मेदार हैं और अब पार्टी को मजबूत बनाने के लिये वरिष्ठ नेताओं की जरूरत है। हम सभी मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी ने पार्टी की छवि को भारी नुकसान पहुंचाया।
वैसे तो कांग्रेस में हरेक को अपनी आवाज बुलंद करने का हक है लेकिन कांग्रेस को कमजोर करने की शर्त पर नहीं। ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई लाजिमी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी के कारण ही आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिला । मुख्यमंत्री भगवंत मान को जो फतवा मिला उसके लिये वो बधायी के पात्र हैं लेकिन जो वादे उन्होंने लोगों से किये थे और गारंटी दी गईं वो अभी पूरी नहीं हुई हैं। एक महीने में आप सरकार का प्रदर्शन खास नहीं रहा जिसकी सराहना की जाये। बल्कि आप सरकार ने जिस तरह बदलाखोरी के लिये पुलिस का दुरूपयोग किया उससे सरकार की छवि और बदलाव की बातें बेमानी लगने लगी हैं। डिंग ने कहा कि अब हम कार्यकर्ता के पास जायेंगे तथा उनसे सलाह मशविरा करके पार्टी को मजबूत बनाने के लिये मिलकर काम करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।