प्रदेश भाजपा की ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग

Storms and Hail

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं दो केन्द्रीय मंत्रियों ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की शीघ्र गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की राज्य सरकार से मांग की हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह मांग की। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। संकट की इस घड़ी में हम किसान भाईयों के साथ है। राजस्थान सरकार संज्ञान लेते हुए ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की अविलंब गिरदावरी कराई जाये और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिया जाये।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की हैं। शेखावत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम किसान भाईयों के साथ है और राज्य सरकार को ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की शीघ्र गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए। इसी तरह चौधरी ने कहा कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से वह दुखी है और किसानों के सामने उत्पन्न संकट की इस घड़ी में हम उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दें और रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेजे ताकि केंद्र भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और अन्य माध्यमों से प्रभावित किसानों की मदद कर सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।