सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 1 अप्रैल को शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में शैक्षणिक सत्र (New Academic Session) 2022-23 के शुभारंभ अवसर पर नामचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन चरणों में प्रार्थना की कि वे हमें पावन आशीर्वाद प्रदान करें कि हम अपने जीवन में उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं का अनुसरण कर नए सत्र को सुचारू ढंग से चला सकें।
नामचर्चा का शुभांरभ कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों उदयवीर इन्सां और अर्षदीप इन्सां ने अरदास के शब्द ‘मिलता है सच्चा सुख केवल …’ से किया। इसके उपरांत विद्यार्थी अंशरीत इन्सां व स्वर इन्सां ने भी शब्द गाए। नामचर्चा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अध्यापक विनेश इन्सां, सतपाल इन्सां, अरुण इन्सां व संगीत अध्यापक देवजीत इन्सां ने शब्द गाकर प्यारे सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इसके पश्चात स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने ‘हर शै में प्रभु बसता है…’ शब्द गाकर गुरुयश का गुणगान किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्यभार अध्यापक राजकुमार इन्सां ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व समस्त स्कूल स्टाफ को नए शैक्षणिक-सत्र (New Academic Session) 2022-23 की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी।
गुरु-शिष्य के रिश्ते की गरिमा को बनाए रखना चाहिए: धवन इन्सां
प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने अपने संबोधन में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी असफलताओं से हमेशा सीख लेनी चाहिए। पिछले वर्षों में जो भी कमियाँ हमारे अंदर रही हमें वर्तमान में उन कमियों को दूर करने का भरसक प्रयास करना चाहिए। गुरु-शिष्य के रिश्ते की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। गुरु अध्यापन के साथ-साथ पिता व मित्र की भूमिका का भी निर्वाह करता है। इसलिए हमें सदैव गुरुजनों का आदर करना चाहिए व उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।