फाइनल प्रस्तुति 23 व 24 को पंचकूला में (Start-up competition)
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सरकारी कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में पहली बार शुरू की गई(Start-up competition) स्टार्ट-अप प्रतियोगिता में टॉप-5 टीमों को 5-5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। स्टार्ट-अप प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की फाइनल प्रस्तुति 23 व 24 जनवरी 2020 को उच्चतर शिक्षा निदेशालय पंचकूला में होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (समन्वय) डॉ. हेमंत वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने व प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पहली बार स्टार्ट-अप प्रतियोगिता शुरू की गई है।
इसके तहत गत 13 जून 2019 को प्रथम चरण में कॉलेजों में यह प्रतियोगिता आरंभ की गई, जिसमें 31 टीमों ने अपने-अपने स्टार्ट-अप की प्रस्तुति दी। इनमें अव्वल आने वाले स्टार्ट-अप में से अब 22 कॉलेजों द्वारा स्टेट लेवल की स्टार्ट-अप प्रतियोगिता के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनको उच्चतर शिक्षा निदेशालय में 23 व 24 जनवरी को 10 से 15 मिनट की अपनी-अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
डॉ. वर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरूग्राम, राजकीय कन्या महाविद्यालय हिसार, राजकीय महाविद्यालय अंबाला कैंट, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय महाविद्यालय भिवानी, राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 पंचकूला, राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक, राजकीय नेशनल महाविद्यालय सरसा, राजकीय महाविद्यालय तावडू तथा राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद की टीमें अपन-अपने स्टार्ट-अप की प्रस्तुति देंगी।
22 टीमों की प्रस्तुति के बाद निर्णायक मंडल टॉप-5 स्टार्ट-अप का चयन करेगा
इसके बाद, अगले दिन 24 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद, राजकीय महाविद्यालय झज्जर, राजकीय महाविद्यालय जींद, राजकीय महिला महाविद्यालय जींद, राजकीय महाविद्यालय करनाल, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय महाविद्यालय नारनौल, राजकीय महाविद्यालय नरवाना, नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय रोहतक, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-9 गुरुग्राम तथा राजकीय महाविद्यालय हांसी की टीमें अपने-अपने स्टार्ट-अप की प्रस्तुति देंगी।
- सभी 22 टीमों की प्रस्तुति के बाद निर्णायक मंडल टॉप-5 स्टार्ट-अप का चयन करेगा।
- इन टॉप-5 स्टार्ट-अप को हरियाणा सरकार द्वारा 5-5 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।