नई दिल्ली (एजेंसी)। लॉकडाउन के बाद जब विमान सेवा शुरू होगी तो दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरंभ में तीन टर्मिनलों में से सिर्फ एक को ही खोलने की योजना है। सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि विमान सेवा शुरू करने की अनुमति कब दी जायेगी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हवाई अड्डे की संचालक कंपनी ‘डायल’, विमान सेवा प्रदाता कंपनियों और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। (Airline) संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों के साथ नियमित यात्री सेवा का परिचालन करने के लिए जरूरी उपायों पर लगातार मंथन हो रहा है।
इन तैयारियों की जानकारी से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि आरंभ में सिर्फ टर्मिनल-3 को ही खोला जायेगा और सभी उड़ानें वहीं से रवाना होंगी। पहले सिर्फ घरेलू उड़ानें शुरू की जायेंगी। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल टी-3 का इस्तेमाल किया जायेगा क्योंकि वहाँ ज्यादा काउंटर और पर्याप्त जगह है जिससे सामाजिक दूरी बनाये रखना आसान होगा। टर्मिनल-3 का कुल क्षेत्रफल 54 लाख वर्ग फुट है। यहाँ 168 चेकइन काउंटर, बोर्डिंग के लिए 78 एयरोब्रिज और 14 बैगेज बेल्ट हैं। आरंभ में चुनींदा मार्गों पर ही विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इससे यात्रियों की आवाजाही भी कम रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।