Nasa News: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बिना ही वापिस पृथ्वी पर लौटेगा स्टारलाइनर! इस दिन करेगा पृथ्वी पर लैंडिंग!

Nasa News

नासा (एजेंसी)। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) को लेकर अंतरिक्ष में उड़े बोइंग का स्टारलाइनर शनिवार, 7 सितंबर की सुबह पृथ्वी पर वापस लैंडिंग करेगा। 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की उड़ान के दौरान स्टारलाइनर में कुछ तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो गई थी, जिसकी वजह से महीनों की देरी के बाद स्टारलाइनर वापिस पृथ्वी पर लौटेगा, यदि सब कुछ ठीक रहा तो स्टारलाइनर आईएसएस से निकल जाएगा या अनडॉक हो जाएगा और न्यू मैक्सिको में उतरेगा। Nasa News

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टारलाइनर को पृथ्वी पर वापस आने में 6 घंटे का वक्त लगेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टारलाइनर बिना चालक दल के वापस आएगा, मतलब यह कि नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों (सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर) के बिना ही स्टारलाइनर वापस लौट आएगा, जो 5 जून को अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष पहुंचे थे।

स्टारलाइनर इस दिन करेगा वायुमंडल में पुन: प्रवेश | Nasa News

सबसे पहले नासा अनडॉकिंग से 45 मिनट पहले ‘गो’-‘नो गो’ पोल आयोजित करेगा। यदि अधिकारी आगे बढ़ने की अनुमति देते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो…

स्टारलाइनर शुक्रवार, 6 सितंबर को शाम 6:04 बजे ईडीटी या शनिवार की सुबह 3:30 बजे आईएसटी पर अनडॉकिंग के साथ आगे बढ़ेगा। लाइव स्ट्रीमिंग 3:15 बजे आईएसटी से शुरू होगी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग नासा के यूट्यूब चैनल और नासा की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

रिपोर्ट में नासा के अनुसार, बताया गया है, अनडॉकिंग के बाद, स्टारलाइनर को न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में लैंडिंग जोन तक पहुंचने में लगभग 6 घंटे लगेंगे। अंतरिक्ष यान शनिवार, 7 सितंबर को लगभग 12:03 बजे ईडीटी या शनिवार को सुबह 9:30 बजे आईएस पर उतरेगा। लाइवस्ट्रीमिंग 8:20 बजे आईएसटी से शुरू होगी। Nasa News

Indian Railways: इस जिले के वाशिंदों को दो और ट्रेनों की सौगात, इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ये ट्रेन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here