स्टेरिंग फेल, पेड़ से टकराई बस

Staring Fail, Bus, Collide, Accident, PRTC, Punjab

बड़ा हादसा टला: बाल बाल बची सवारियां

संगत मंडी (मनजीत)। भटिंडा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव मछाना के नजदीक सुबह के समय भटिंडा से डबवाली को जा रही पीआरटीसी की बस का अचानक स्टेरिंग खुल जाने के कारण बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, हालांकि बस में सवार लोग बाल-बाल बच गए।

बस चालक सतपाल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी रामपुरा ने बताया कि वह सुबह 7 बजे के करीब भटिंडा डिपो की पीआरटीसी बस को लेकर डबवाली की तरफ चला था, जब उक्त बस लसाड़ा ड्रेन के नजदीक पहुंची तो अचानक बस का स्टेरिंग खुल गया, जिस कारण बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े एक वृक्ष से जा टकराई।

हादसे के समय बस में करीब 25-30 सवारियां थी। बेशक इस हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं लगी, किन्तु सवारियां सहम गई और चीख पुकार होने लगी। मौके पर समाज सेवी लोग पहुंचे, जिन्होंने सवारियों की संभाल की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।