R Ashwin: भारत के धुरंधरों का कमाल! एक ने ढाया कहर तो दूसरे ने रचा इतिहास!

R Ashwin
R Ashwin: भारत के धुरंधरों का कमाल! एक ने ढाया कहर तो दूसरे ने रचा इतिहास!

India vs New Zealand 2nd Test: पुणे (एजेंसी)। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन (R Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पुणे टेस्ट में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने कीवी बल्लेबाज विल यंग का विकेट लिया। इस विकेट के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। Washington Sundar

उन्होंने इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन को पछाड़ा है। डब्ल्यूटीसी में 189 विकेट के साथ अश्विन पहले, नाथन लायन 187 विकेट के साथ दूसरे और 175 विकेट के साथ पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं। R Ashwin

इससे पहले तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड का स्कोर अलग-अलग समय पर 76-1, 138-2 और 197-3 था, लेकिन सुंदर (7-59) ने ऐसा कहर ढाया कि आखिरी 7 विकेट लेकर उनकी कमर ही तोड़कर रख दी।

सुंदर के आंकड़े आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा किसी भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ थे, जब से अनिल कुंबले ने 2004/05 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-48 का स्कोर बनाया था। तेज गेंदबाजों में भी इरफान पठान ने सुंदर के आंकड़ों की बराबरी की (2005 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ) लेकिन कोई भी उनसे आगे नहीं निकल पाया।

सुंदर के आंकड़े पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भी सर्वश्रेष्ठ थे। उन्होंने 2016/17 में केरी ओ’कीफ के दोहरे 6-35 के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। उमेश यादव (उसी टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-32) भारत के लिए रिकॉर्ड रखते थे।

Silver Price Today: चांदी ने तोड़ा 12 वर्षों का रिकॉर्ड! इस दिवाली चांदी की मनेगी बड़ी दिवाली!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here