प्रदूषण के लिए बने स्थायी समिति

Pollution

संसद : सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा, लोकसभा ने प्रदूषण पर जताई चिंता

  •  राज्यसभा में जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक पारित (Pollution)

  •  धारा 370 हटने के बाद कम हुई पत्थबाजी: गृह मंत्रालय (Pollution)

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा ने दिल्ली में प्रदूषण की (Pollution) समस्या तथा वैश्विक स्तर जलवायु परिवर्तन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे मानवजाति तथा धरती के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि इस पर नजर रखने के लिए संसद की स्थायी समिति गठित की जानी चाहिए और उसके काम की हर सत्र में समीक्षा हो। लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को नियम 193 के तहत ‘वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन’ पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा वायु प्रदूषण जैसे मुद्दे हमारे अस्तित्व का संकट बन गए हैं।

यह सत्ता या विपक्ष या किसी दल अथवा देश से जुड़ा मुद्दा नहीं रह गया है

बल्कि धरती के अस्तित्व का सवाल बन गया है और हमारे लिए सांस लेने के लिए साफ हवा मिलना भी कठिन हो गया है। साफ हवा में सांस लेना कठिन हो गया है इसलिए इसके लिए संसद को पहल करनी चाहिए और स्थायी समिति का गठन कर इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। वहीं पंजाब के अमृतसर में ऐतिहासिक जलियांवाला बाग के न्यास प्रबंधन से संबंधित जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधयेक 2019 पर मंगलवार को संसद की मुहर लग गयी।

राज्यसभा ने भोजनावकाश के बाद लगभग तीन घंटे की बहस

के पश्चात इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस विधेयक के जरिए ‘जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम 1951’ में संशोधन होगा। इस विधेयक को लोकसभा पिछले सत्र में पारित कर चुकी है। राज्यसभा में यह विधेयक सात अगस्त को पेश किया गया था। संसद में एक प्रश्न के जवाब में गृहमंत्रालय (एमएचए) ने बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी कम हुई है।

राज्यसभा के मार्शलों की नई ड्रेस पर होगा पुनर्विचार

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने मंगलवार को कहा कि सदन के मार्शलों की नयी ड्रेस व्यवस्था पर पुनर्विचार होगा। सभापति ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और मार्शलों की नयी ड्रेस पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदन में इस सत्र से मार्शलों की नयी ड्रेस की व्यवस्था की गयी है जिसपर कई सदस्यों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। इनको देखते हुए राज्यसभा सचिवालय को मार्शलों की नयी ड्रेस पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस ने उठाया गाँधी परिवार की सुरक्षा घटाने का मुद्दा, लोकसभा से बहिर्गमन

  • विपक्षी दल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) ने गाँधी परिवार
  • के सदस्यों की सुरक्षा घटाने का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठाया
  • और बाद में सदन से बहिर्गमन किया।
  • कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुये कहा
  • कि गाँधी परिवार के सदस्यों की जान खतरे में है।
  • उन्होंने कहा ‘ये कोई मामूली सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति नहीं हैं।
  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पर आतंकवादी हमले के बाद
  • सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को एसपीजी सुरक्षा दी गयी थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।