Indian Railways: बांसवाड़ा। लंबे समय से लंबित दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाके को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा (Ratlam-Dungarpur via Banswara) नई रेल लाइन परियोजना का काम रेल मंत्रालय के निर्देश पर पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। 189 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन के निर्माण का कार्य 2014 के पहले तत्कालीन सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ 50-50 प्रतिशत की सहभागिता के साथ करना था। लेकिन परियोजना का अपेक्षित काम नहीं हो पाया। इस आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में मई 2023 में इस रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई और इसके रुके हुए काम को दोबारा से शुरू कराया गया है। वर्तमान में बांसवाड़ा के पास भूमि समतलीकरण का कार्य जारी है। Indian Railways
मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली है नई रेल लाइन | Indian Railways
उल्लेखनीय है कि 189 किलोमीटर लंबाई की रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल लाइन परियोजना को राज्य सरकार के साथ लागत साझाकरण के आधार पर वर्ष 2011-12 में मंजूरी दी गई थी। एमओयू के अनुसार राजस्थान सरकार को जमीन उपलब्ध करानी थी और परियोजना की लागत में 50% हिस्सेदारी देनी थी। राज्य सरकार ने निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने और परियोजना की 50% लागत साझा करने में असमर्थता व्यक्त की। तब से इस परियोजना का काम अटका हुआ था। रेल मंत्रालय के निर्देशों के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने इस वर्ष मई माह में परियोजना को डी-फ़्रीज़िंग करने की मंजूरी प्रदान कर दी है और वर्तमान में कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया है । Indian Railways
यह भी पढ़ें:– पार्षद व ठेकेदारों ने धरने पर बैठ मांगा स्थाई आयुक्त