जरूरतमंद परिवारों के 25 खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स शूज का वितरण
हनुमानगढ़। यूथ क्लब सोसायटी ने अपने 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया, जिसे नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य को समर्पित किया गया। यह कार्यक्रम जंक्शन स्थित सारस्वत भवन में आयोजित किया गया। इसमें नाटिकाओं के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, प्रो. सुमन चावला, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, युधिष्ठर गक्खड़, कोच परमजीत सिंह और गुरुप्रेम सिंह रहे। Hanumangarh News
अध्यक्षता यूथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान रेड आर्ट थियेटर ग्रुप, श्रीगंगानगर के कलाकारों ने नशे पर आधारित मार्मिक नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें नशे के कारण उजड़ रहे युवाओं और उनके परिवारों की कहानी को दर्शाया गया। नाटिका ने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया और जागरूकता का संदेश प्रभावी ढंग से प्रसारित किया। मुख्य अतिथियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने यूथ क्लब के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर हर हाथ सहयोग अभियान के तहत जरूरतमंद परिवारों के 25 कबड्डी खिलाडिय़ों को जूते वितरित किए गए। साथ ही, मेधावी विद्यार्थियों, भामाशाहों, सामाजिक संस्थाओं और यूथ क्लब सोसायटी की विभिन्न इकाइयों को सम्मानित किया गया।
यूथ क्लब के स्थापना दिवस पर युवा महोत्सव आयोजित
यह सम्मान उनकी ओर से समाज में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया। उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने अपने संबोधन में कहा कि यूथ क्लब समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता कर समाज में सकारात्मक योगदान दे रहा है। उन्होंने क्लब के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि यूथ क्लब ने बाढ़ के समय अपने क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सहायता प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। इतनी कम उम्र के युवाओं का समाज सेवा का यह जज्बा प्रेरणादायक है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने यूथ क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब के सदस्य नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं।
क्लब की सेवाएं लंबे समय से समाज के लिए लाभदायक साबित हो रही हैं। युधिष्ठर गक्खड़ ने कहा कि यूथ क्लब की टीम एक नेक उद्देश्य के लिए कार्य कर रही है। क्लब जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह, बच्चों की शिक्षा और नशा मुक्ति जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। कोच परमजीत सिंह ने कहा कि यूथ क्लब के इस कार्यक्रम ने न केवल जागरूकता फैलाने का काम किया बल्कि समाज सेवा के प्रति युवाओं के जज्बे को भी उजागर किया। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। Hanumangarh News
यूथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना और नशा मुक्त समाज की स्थापना में योगदान देना है। इस आयोजन को सफल बनाने में टीम यूथ क्लब सोसायटी उपाध्यक्ष नितिन, सचिव कारण रॉय, सदस्य भूपेश हर्ष, कोहिनूर, हर्ष, अविनाश सहित अन्य टीम का सहयोग रहा।
Rajasthan News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने चलाई अनोखी मुहिम