नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आने से बुधवार को घरेलू बाजार मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन स्थिरता रही। राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 मार्च को इन दोनों की कीमतों में क्रमश: 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों र्इंधन की कीमतें स्थिर हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में नरमी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। कल ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है जिसमें तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।