कैरवी, आशीष और रितान्या गोयल बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर
-
ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों को प्रोत्साहित करने और सहयोग देने वाले अभिभावकों को भी किया सम्मानित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार संध्या नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम (Exam Result) घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा, निर्देशिका अल्का मोंगा, संयोजक अमिका और मीनू सबरवाल ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को नन्हें मुन्नों के मुस्कराते चित्रों और गुब्बारों से सुसज्जित किया गया। वीरवार शाम आयोजित हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत किंडरगार्डन के विद्यार्थियों द्वारा की गई।
ऑनलाइन सत्र होने के बावजूद भी किंडरगार्डन कक्षाओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस संदर्भ में लेवल-1 में नौ, लेवल-2 में सोलह और लेवल- 3 में बीस विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके ट्रॉफी और सर्टिफिकेट हासिल किए। प्राथमिक कक्षाओं मे ग्रेड-1 में अठारह, ग्रेड-2 में तेरह, ग्रेड- 3 में पंद्रह, ग्रेड-4 में दस, ग्रेड-5 में आठ विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, ट्राफी और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक कक्षाओं में ग्रेड-6 में एक, ग्रेड-7 में एक और ग्रेड-8 में पांच मेधावी छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों के साथ उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित (Exam Result) किया गया। वहीं शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय की अन्य सभी गतिविधियों में भाग वाले ऑलराउंडर विद्यार्थियों में आशीष, कैरवी और रितान्या गोयल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आने वाले सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।