एसएसओ व लाइनमैन को मारपीट कर किया घायल

Kurukshetra News
Kurukshetra News: लड़की की अधजली लाश का करवाया पोस्टमार्टम, डीएनए जांच करवाएगी पुलिस

कैराना। नशे में धुत्त दबंग युवकों ने गांव भूरा में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ व संविदा लाइनमैन को मारपीट करके घायल कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

कांधला थानाक्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी अमित कुमार ने कोतवाली पर तहरीर दी है। बताया कि वह गांव भूरा में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ के रूप में कार्यरत है। रविवार देर रात्रि करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने की सूचना दी गई, जिस पर उसने विद्युत सप्लाई बंद कर दी। आरोप है कि इसी दौरान नशे में धुत्त तीन युवक विद्युत उपकेंद्र में घुस आये और विद्युत सप्लाई बंद किये जाने की बाबत पूछा। युवकों को उसने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट आने के चलते सप्लाई बंद की गई है। फाल्ट दुरुस्त करने के लिए लाइनमैन को मौके पर भेज दिया गया है। फाल्ट ठीक होते ही आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। आरोप है कि इस पर नशे में धुत्त युवकों ने उसके तथा मौके पर मौजूद लाइनमैन मांगेराम के साथ में गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।