68th District Level Sports Competition: एसएस आदर्श विद्यालय पदमपुर को साइक्लिंग में तीन गोल्ड मैडल

Padampur News
68th District Level Sports Competition: एसएस आदर्श विद्यालय पदमपुर को साइक्लिंग में तीन गोल्ड मैडल

पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। 68वीं जिला स्तरीय छात्र/छात्रा साइक्लिंग खेलकूद प्रतियोगिता (68th District Level Sports Competition) में एसएस आदर्श विद्यालय ने तीन गोल्ड मैडल प्राप्त कर खेल जगत में इतिहास रचा। रिड़मलसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र गुरशरण सिंह पुत्र जगतार सिंह ने 15 किमी. रोड़ टाइम ट्रेल में प्रथम 1 किमी. टाइम ट्रेल ट्रेक व 4 किमी. साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कर विद्यालय को तीन स्वर्ण पदक दिलवाए। 19 वर्षीय छात्र साइक्लिंग प्रतियोगिता में गुरशरण सिंह को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट घोषित किया गया। Padampur News

Holiday: स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान! ये है बड़ी वजह!

श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रुपेन्द्र सिंह कुन्नर, सरपंच इंद्राज, बनवारी लाल शर्मा आदि ने एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर के छात्र को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड व एसएस आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर उपविजेता की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रीड़ा प्रभारी सुभाष कड़ेला व कोच अश्वनी प्रकाश ने बताया कि गुरशरण सिंह 17 सितम्बर को जयपुर इण्टरनेशनल स्कूल इण्डिया गेट सीतापुरा जयपुर में तथा 4 अक्टूबर 2024 को श्रीजी पब्लिक सैकण्डरी स्कूल भीम राजसमन्द में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाएगा।

14 वर्षीय छात्र दाताराम पुत्र महेन्द्र कुमार का राज्य स्तर पर चयन

14 वर्षीय छात्र बैडमिन्टन में भी दाताराम पुत्र महेन्द्र कुमार का राज्य स्तर पर चयन हुआ है जो 17 सितम्बर का रॉकवुड हाई स्कूल उदयपुर में एस.एस.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुर की ओर से श्रीगंगानगर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। स्वर्ण पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों के विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कलिया व अध्यक्ष अशोक कलिया ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत कर राज्य स्तर पर भी गोल्ड मैडल प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।

ओम प्रकाश कलिया ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ – साथ विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रेरित किया जाता है इस हेतु अलग- अलग खेलों के अलग-अलग कोच नियुक्त किए गए है। अध्यक्ष अशोक कलिया ने कहा कि विद्यालय में इनडोर व आऊटडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण ही विद्यालय के खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय की स्वर्णिम आभा को बढ़ाते है। Padampur News

Gold-Silver Price Today: सोना हाई, चांदी में भी तेजी आई! देखें,आज की सोना-चांदी की कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here