एसआरपीएफ जवान ने सहयोगी की हत्या कर की खुदकुशी

Phagwara News
सांकेतिक फोटो

गढ़चिरौली/नागपुर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने अपने सहयोगी की हत्या कर दी और फिर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने वीरवार को दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार शाम घटित हुई। उन्होंने बताया कि दोनों जवान एसआरपीएफ ग्रुप-1 के थे और मौजूदा समय में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए मरपल्ली पुलिस सहायता केन्द्र में तैनात थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीकांत बेराद नामक जवान ने गढ़चिरौली में दक्षिण सिरोंचा तालुका में जिमलगट्टा पुलिस उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले मारपल्ली पुलिस सहायता केन्द्र के बैरक में कथित तौर श्री बंदू नौथर की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। अधिकारी ने बताया कि दोनों कि मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी के पीछे के सही कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन कहा जा रहा है कि घटना से पहले दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।