सड़कों पर कई फुट बर्फ जमा होने और फिसलन के कारण पिछले 13 दिनों से बंद हैं
श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न हिस्सों के क्षतिग्रस्त होने और भूस्खलन के कारण लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी बंद रहा। श्रीनगर -जम्मू राजमार्ग के बंद रहने के कारण फल और जरुरी सामनों को ले जा रहे वाहन और यात्री वाहन पानी, शिविर और आवश्यक सुविधाओं के अभाव में राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर खड़े हैं। उधर, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल रोड और अनंतनाग-किश्तवाड की सड़कों पर कई फुट बर्फ जमा होने और फिसलन के कारण पिछले 13 दिनों से बंद हैं।
यातायात को फिर से शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार सुबह को बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की रात डिगडोल पर विभिन्न हिस्सों में सड़क टूटने, फिसलन और भूस्खलन के बाद यातायात को रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) ने राजमार्ग से मलबा हटाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों और कर्मचारियों को काम पर लगाया हुआ है।
- राजमार्ग से सोमवार सुबह तक 80 प्रतिशत हिस्से में काम पूरा हो चुका है
- यातायात को फिर से शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
- नयी सड़क बनाने और पूरी तरह मलबे को हटाने में कई घंटे और लग सकते हैं।
- राजमार्ग पर पहले से खड़े वाहनों को एक ओर से जाने की अनुमति दी जायेगी।