श्रीलंकाई वायु सेना ने की पुष्टि राष्ट्रपति के भागने के लिए उपलब्ध कराया विमान
कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंकाई वायु सेना ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने बुधवार तड़के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके परिवार के लिए एक विमान उपलब्ध कराया, जिसमें सवार होकर वे देश छोड़ मालदीव जा पहुंचे। डेली मिरर के मुताबिक, उन्हें उड़ान की यह सेवा मौजूदा सरकार के अनुरोध पर श्रीलंका के संविधान में कार्यकारी राष्ट्रपति में निहित शक्तियों के मुताबिक व रक्षा मंत्रालय के पूर्ण अनुमोदन के साथ बंदरनाइक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आव्रजन, सीमा शुल्क और अन्य सभी कानूनों के तहत दी गई है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका सैन्य विमान देर रात तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) मालदीव की राजधानी माले जा पहुंचा। उन्हें आज राष्ट्रपति के पद से अपने इस्तीफे का आधिकारिक ऐलान करना था कि इससे पहले ही वह देश छोड़कर चले गए।
गोटबाया राजपक्षे ने किए त्यागपत्र पर हस्ताक्षर
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धना बुधवार को सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे। डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजपक्षे ने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिए और इस्तीफे को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को सौंप दिया गया, जो इसे संसद के अध्यक्ष अभयवर्धना को सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था। इस घटना से कुछ समय पहले राजपक्षे राष्ट्रपति भवन को छोड़कर निकल गए थे।
श्रीलंका में प्रधानमंत्री आवास में झड़प, 10 लोग घायल
भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में प्रधानमंत्री निवास टेम्पल ट्रीज में प्रदर्शनकारियों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में 10 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री निवास टेम्पल ट्रीज में प्रदर्शनकारियों के दो समूहों के बीच झड़प दौरान एक महिला सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूत्रों ने बताया कि जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बीच तड़के झड़प हुयी है।
कोलंबो पेज की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों को कोलंबो नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोलुपिटिया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास टेम्पल ट्रीज और राष्ट्रपति भवन पर नौ जुलाई से प्रदर्शनकारियों का कब्जा था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गोटबाया राजपक्षे और श्री नल विक्रमसिंघे के इस्तीफे के बाद ही दोनों नेताओं के आवास खाली किया जाएगा। जहां राष्ट्रपति के बुधवार को पद छोड़ने की उम्मीद है, वहीं प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। आर्थिक रूप से अपंग श्रीलंका में लोग राजपक्षे की अक्षमता और भ्रष्टाचार से नाराज हैं तथा महीनों के विरोध के बाद राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास पर कब्जा कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।