नकुल ग्रोवर ने अंडर-19 में चयनित होकर किया गौरवान्वित
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी नकुल ग्रोवर ने अण्डर-19 कूडो वर्ल्ड कप में चयनित होकर गौरवान्वित किया है। इसी माह सूरत (गुजरात) में हुए ट्रायल में उसका चयन हुआ है। अण्डर-19 कूडो वर्ल्ड कप जुलाई, 2025 में यूरोप के बुल्गारिया में होगा, जिसमें श्रीगंगानगर के होनहार खिलाड़ी नकुल ग्रोवर द्वारा कड़ी मेहनत व बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने से कूडो खिलाडियों व खेल प्रेमियों में भारी उत्साह का वातावरण है। Kudo World Cup
अंडर-19 कूडो वर्ल्ड कप जुलाई में यूरोप के बुल्गारिया में होगा
उसके पिता मनोज ग्रोवर ने बताया कि नकुल ग्रोवर इससे पहले अनेक राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर श्रीगंगानगर का नाम रोशन कर चुका है तथा वर्तमान में ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, जिसकी बचपन से ही खेलों में गहरी रूचि है। उन्होंने कहा कि पहली बार श्रीगंगानगर जिले से अण्डर-19 कूडो वर्ल्ड कप के लिए किसी खिलाड़ी का चयन हुआ है। परिजनों, कूडो खिलाडियों तथा खेलप्रेमियों ने इस शानदार उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए नकुल ग्रोवर के अण्डर-19 कूडो वर्ल्ड कप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का विश्वास व्यक्त किया है। Kudo World Cup