Indian Railways : श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन जयपुर नहीं जायेगी, रींगस से रूट बदलेगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कारण गाडी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा (Shri Ganganagar-Bandra Terminus Train) 28 मई 2024 से 6 अगस्त 2024 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी। Indian Railways
इसी प्रकार गाडी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा भी 29 मई 204 से 07 अगस्त 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस परिवर्तन में श्रीगंगानगर से खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के दर्शन के लिए रींगस तक जाने वालो को कोई परेशानी नही होगी। ट्रेन का रूट रींगस से बदलेगा जिस कारण जयपुर जंक्शन स्टेशन न जाकर ट्रेन सीधी रींगस से फुलेरा जायेगी। इसके बाद ट्रेन निर्धारित रूट से ही बांद्रा जायेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20497 रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा 4 जून 2024 से 6 अगस्त 2024 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा 1 जून 2024 से 3 अगस्त 2024 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। Indian Railways
Rajasthan Weather Update: अगले 48 घंटों में होगा गर्मी का तांडव, मौसम विभाग का अलर्ट!