रात को राहगीरों से की जाती है लूटपाट
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर से सीमावर्ती गांव मिजेर्वाला को जाने वाले मार्ग पर कुछ दिनों से एक युवती और उसके गिरोह में शामिल चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की घटनाओं से आतंक मचा रखा है। इस मार्ग पर चक 3-बी से लेकर मिजेर्वाला में रेलवे फाटक के बीच लूटपाट की कई घटनाएं हुई हैं। सदर और मटीली राठान थानों की पुलिस को लूटपाट के शिकार हुए अथवा शिकार होने से बचे लोगों ने घटनाओं के बारे में बताया है, लेकिन पुलिस वर्ष का अंतिम सप्ताह होने के कारण ना तो मुकदमा दर्ज कर रही है और ना ही इस गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर शाम 7:30 से देर रात तक लूटपाट करने वालों का आतंक रहता है।
यह भी पढ़ें:– आइए! आज रात आपका ही इंतजार है….
गिरोह में एक युवती शामिल है, जो सड़क पर खड़ी हो जाती है। आने जाने-वाले वाहनों को वह लिफ्ट लेने का इशारा कर रुकवाती है।वाहन जैसे ही रुकता है, पास के खेतों में छुपे चार-पांच बदमाश लूटपाट करने के लिए निकल आते हैं। इस गिरोह ने इसी सप्ताह रात को मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों से मोबाइल फोन छीन लिए। एक वारदात में मोबाइल फोन के साथ राहगीर का पर्स भी छीन लिया गया। स्थानीय बड़ा बाजार में दुकान करने वाले गांव मिजेर्वाला का एक व्यक्ति शिकार बनने से बाल-बाल बच गया। उसने गाड़ी नहीं रोकी तो पत्थर मारकर गाड़ी की विंडस्क्रीन को तोड़ दिया। यह दुकानदार अपनी गाड़ी मिजेर्वाला की तरफ भगा ले गया।इस दुकानदार ने घटना के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में अपनी क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी का वीडियो भी वायरल करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया।
इलाके के ग्रामीणों के मुताबिक यह गिरोह कोई बाहर का है, जो रात को वारदात कर गायब हो जाता है। कुछ ग्रामीणों ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार दो-तीन दिन जाल भी बचाया लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ सका। दो दिन पहले रात्रि को मोटर साइकिल पर सवार एक युवक का मोबाइल फोन छीनने की घटना के तुरंत बाद ही तीन-चार युवकों ने आसपास के इलाके के खेतों में बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन कोई भी पकड़ में नहीं आया।
लगभग रोज रात को हो रही इस प्रकार की वारदातों की जानकारी सदर और मटीली राठान थानों में दी जा रही है, लेकिन पुलिस फिलहाल वर्ष का आखिरी सप्ताह होने के कारण थानों में पहले से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने में उलझी हुई है।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक जनवरी के बाद इन बदमाशों का पता लगाकर धरपकड़ करने के प्रयास किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि अब तक जितने मोबाइल फोन इस गिरोह द्वारा लूटे गए हैं, उनकी लोकेशन को ट्रेस कर बदमाशों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।