Air Pollution: ‘धुंधली सी हुई जिंदगी, दिखाई भी देने लगा कम’

Air Pollution

Sri Ganganagar Air Pollution: श्रीगंगानगर। मौसम में आए बदलाव ने श्रीगंगानगर की आबोहवा खराब कर दी है। धुंध व प्रदूषण के मेलजोल ने विजिबिलिटी घंटा दी वहीं एक्यूआई भी 320 से भी ज्यादा दर्ज़ किया गया। रविवार अल सुबह बने मौसम के ये हालात दोपहर बाद भी बने रहे। रविवार को विजिबिलिटी भी 75 प्रतिशत तक कम रही। हवा में रूके डस्ट पार्टिकल और धुआं विजिबिलिटी पर असर डाल रहा था। Air Pollution

मौसम एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दिनों हवा में कुछ नमी है। नमी के कारण धुंध पैदा हुई हैं। फोग और स्मोक से मिलकर पैदा हुए हालात को स्मॉग नाम दिया गया है। बताया गया कि आने वाले करीब दस दिन तक ऐसे ही हालात बने रह सकते है। तेज हवा या हलकी बरसात से ही यह स्मॉग कम हो सकता है उसके बाद केवल कोहरे के हालात रहेंगे।

श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ की ओर आई मौसम की पहली धुंध | Air Pollution

मौसम में आए बदलाव के चलते आज शरद ऋतु की पहली धुंध का असर नजर आया श्री गंगानगर से शुरू हुआ धुंध का असर ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए अनूपगढ़ तक नजर आया। धुंध के मौसम के चलते घरों से जल्दी निकलने वाले राहगीर सड़कों पर धीरे चलते नजर आए वहीं खेतों में किसानों को नमी भरे मौसम में खेतों में पानी लगाना पड़ा। धुंध के चलते विजिबिलिटी पर भी असर देखा गया। हनुमानगढ़ के रेतीले इलाके में विजिबिलिटी दिन में भी कम रही। Air Pollution

Onion-Tomato prices High: प्याज-टमाटर की कीमतों ने छूआ आसमान! इतनी हो गई कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here