झोली फैलाकर गेहूं दिलाने की लगाई गुहार

Spreading wheat for spreading wheat

 राशन का गेहूं न मिलने से नाराज लोगों  ने डीएसओ को घेरा

हनमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। राशन का गेहूं न मिलने से नाराज जंक्शन के वार्ड 9, 10, 40 व 42 के वाशिंदों ने बुधवार को पार्षदों के नेतृत्व में जिला रसद अधिकारी का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। घेराव के दौरान पार्षदों ने डीएसओ के सामने झोली फैलाते हुए उनसे जरुरतमंदों को गेहूं दिलाने की फरियाद की। इससे पहले वार्ड 10 के पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, वार्ड 9 के पार्षद कुलदीप भोभिया, वार्ड 42 के पार्षद हाकम सिंह व वार्ड 40 की महिला पार्षद के पति मनोहर सिंधी के नेतृत्व में उक्त वार्डांे के नागरिक नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे तथा कलक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय में पहुंच डीएसओ का घेराव शुरू कर दिया। वार्डवासियों का कहना था कि डिपो होल्डर की ओर से उन्हें पिछले दो माह से गेहूं का एक भी दाना नहीं दिया गया।

वे डिपो के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है। वार्डवासियों ने जिला रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दो माह के बकाया पड़े राशन के गेहूं का भुगतान करवाने की मांग की। साथ ही डिपो होल्डर को पाबंद करने की मांग की। इस मौके पर धमार्राम, मेघराज कौशिक, गुरजंट सिंह, विजय शोभराज, कृष्णा, विमला, जमना, सुभाष चंद्र, रामप्यारी, लाली देवी, पारो देवी सहित कई वार्डवासी मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।