दीपों की ज्योति से खुशियों का प्रसार: ‘पढ़ो लिखो बढ़ो’ संस्था ने दिवाली का त्यौहार जरूरतमंदों के साथ मनाया

Khizrabad
Khizrabad दीपों की ज्योति से खुशियों का प्रसार: 'पढ़ो लिखो बढ़ो' संस्था ने दिवाली का त्यौहार जरूरतमंदों के साथ मनाया

खिजराबाद सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। इस वर्ष भी ‘पढ़ो लिखो बढ़ो’ संस्था ने दिवाली का पावन पर्व उन परिवारों के साथ मनाया, जिनके घरों में रौशनी और खुशियों की कमी है। संस्था ने सामूहिक भोज का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया, जिससे उनके जीवन में कुछ पल के लिए ही सही, परंतु खुशियों की रौशनी बिखेरने का प्रयास किया।

Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में बदलेगा मौसम, अगर कहीं घूमने का है प्रोग्राम तो मौसम विभाग की ये खबर जरूर पढ़ लें…

सचिव राजीव हुसैन ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवारों को भोजन, मिठाइयाँ और फल वितरित किए गए, जिससे त्यौहार का उल्लास उनके चेहरों पर झलकता दिखा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में ऐसे परिवारों को साथ लेकर चलना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और त्यौहार की खुशियों से वंचित रहते हैं।

Haryana में काउंटिंग के बाद भी कैसे फुल थी ईवीएम की बैटरी? चुनाव आयोग ने दिया जवाब

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुमेर वालिया का मानना है कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने से ही खुशियों का सही मायने में प्रसार होता है। ‘पढ़ो लिखो बढ़ो’ संस्था आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। संस्था के इस प्रयास की सराहना स्थानीय लोगों द्वारा भी गई। कार्यक्रम माही गुज्जर, सोनी बंसल, सौरभ गुज्जर, मौलाना अजमत अली, रमन, अजायब सिंह, सरदार सिमरजीत सिद्धू, सदफ खान, अब्दुल आहद, आजम खान, रिजवान अली, मुकुंद भारती, सरदार हरबंस सिंह, दीपांशु बंसल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here