खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दे रहे खेल मंत्री

Sports Minister Sandeep Singh

जिम में बिता रहे है ज्यादा समय, पसीना बहाते वीडियो वायरल

(Sports Minister Sandeep Singh)

  • बोले- खुद को बेहतर बनाने का मौका देता है हर नया दिन

अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह आजकल जहां (Sports Minister Sandeep Singh) अपने दफ्तर से बाहर मैदानों में छापेमारी करते हुए कोचों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं वे काफी वक्त जिम में भी बिता रहे हैं। हालांकि मनोहर सरकार में मंत्री बनने के बाद मंत्री संदीप सिंह को जिम में जाने का कम ही मौका मिला है। इसके बावजूद वे फिटनेस को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश के खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आजकल खेल मंत्री व पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह की एक वीडियो वायरल हो रहा है।

  • वीडियो में संदीप सिंह न सिर्फ जिम में सख्त मेहनत करते नजर आ रहे हैं
  • बल्कि खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र देते हुए कहते हैं
  • हर नया दिन खुद को बेहतर बनाने का मौका देता है।
  • इसलिए हर दिन का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

खेल मंत्री से खिलाड़ियों को काफी उम्मीदें

खेल मंत्री संदीप सिंह से राज्य के खिलाड़ी काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए हैं, क्योंकि एक खिलाड़ी ही दूसरे खिलाड़ी को आ रही परेशानी को अच्छी प्रकार से समझ सकता है। खेल मंत्री का भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहने के साथ-साथ एक खिलाड़ी के तौर पर काफी वक्त खेल मैदान पर बीता है, इसलिए वे हर खूबी और कमी से वाकिफ हैं। संदीप सिंह की कार्यशैली से प्रदेश के खिलाड़ी काफी खुश हैं। अक्सर देखने में आ रहा है कि खेल मंत्री बिना पूर्व सूचना के ही खेल मैदानों पर पहुंच जाते हैं और कोच व खिलाड़ियों से खुलकर बात करते हैं। जहां भी कमी नजर आती है तो वे उसे दूर करने में पीछे नहीं हटते। चाहे कोच की लापरवाही का मामला हो या फिर खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाएं। खेल मंत्री की हर चीज पर पैनी नजर रहती है।

गृहमंत्री विज से भी लेते हैं सलाह

मंत्री संदीप सिंह भले ही खेल मैदान के पुराने खिलाड़ी हैं, इसके बावजूद वे खेलों की बेहतरी के लिए सलाह मशवरा करना नहीं भूलते। कैसे खिलाड़ियों को न आगे लेकर जाया जाए, सुविधाओं में क्या-क्या इजाफा किया जाए, खेल तकनीक में कैसे सुधार किया जाए, ऐसे विषयों को लेकर वे गृह मंत्री अनिल विज से सलाह मशवरा करते भी नजर आते हैं। बता दें कि उनसे पहले खेल विभाग गृह मंत्री अनिल विज के पास ही था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।