तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है खेल

Hanumangarh News
तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है खेल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव जंडावाली के नजदीक स्थित रयान कॉलेज फॉर हॉयर एजुकेशन में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान 19वीं अंतर महाविद्यालय नेटबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता (Inter College Netball Women’s Competition) का आगाज रविवार को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड मजिस्ट्रेट अनुपमा विजय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता संदीप मान व ताइक्वांडो कोच हरीश टोकस थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट बनवारी लाल पारीक ने की। प्रतियोगिता की शुरूआत अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर की। Hanumangarh News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुपमा विजय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसी स्थिति में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। केवल शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते। अर्जुन अवॉर्डी संदीप मान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। Hanumangarh News

यह शारीरिक विकास के लिए तो आवश्यक है ही, साथ ही कैरियर निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कार्यक्रम संयोजक सतपाल स्याग ने बताया कि जिले में सर्वाधिक टूर्नामेंट करवाने का सौभाग्य रयान कॉलेज को मिलता रहा है। इस वर्ष महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से छह प्रतियोगिताएं करवाने की जिम्मेदारी महाविद्यालय को दी गई है। उन्होंने बताया कि नेटबॉल प्रतियोगिता में सात महाविद्यालय की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस मौके पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के मनोनीत अध्यक्ष धर्मवीर सिंह तथा पर्यवेक्षक हितेंद्र मारू, महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, उपप्राचार्य अनिल शर्मा, आयोजन सचिव गगनदीप कौर, सुमीना यादव, सहायक आचार्य रोहताश शर्मा, केवल कृष्ण, अवतार सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– अज्ञात मृतक की पहचान, शव का पोस्टमार्टम