खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग स्थित स्थिति बिरला इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को बाक्सिंग, रेसलिंग, कराटे, एथलेटिक्स, सटंब बॉल (Kharkhoda News) आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया गया तथा कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के मध्य अंतरसदनीय अंग्रेजी कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय में उपस्थित चारों सदनों के मध्य की गई थी। प्रत्येक सदन से चार चार बच्चों ने इसमें अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। बच्चों की भागीदारी ही नहीं बल्कि विषय से संबंधित उनका हौसला भी काफी सराहनीय रहा।
यह भी पढ़ें:– जंगली तोतों के बच्चे चुराने वाले 3 युवक गिरफ्तार
निर्णायक के रूप में विज्ञान अध्यापिका हनीशा, पुस्तकालय प्रबंधक पिंकी तथा जापानी भाषा शिक्षिका श्रुति उपस्थित रही। चारों सदनों के प्रत्येक बच्चे ने बड़े जोश और उत्साह के साथ अपनी कहानियों को प्रस्तुत किया। बच्चों की क्षमता ओं का आंकलन विभिन्न आधारों पर किया गया जिसमें उनके उच्चारण से लेकर उनका प्रस्तुतीकरण शामिल था। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विवेकानंद सदन से ईशानी तथा दूसरे स्थान पर टैगोर हाउस से मानवी तथा विवेकानंद सदन से ही राघव रहे। स्थान पर अशोका हाउस से समर तथा कलाम हाउस से रक्षित रहे।
बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया
विद्यालय प्रबंधक कुलदीप दहिया ने समय-समय पर बच्चों के मध्य ऐसी प्रतियोगिताएं करवाने को कहा ताकि भविष्य में किसी भी मंच पर बच्चे अपनी हिचकिचाहट के कारण पीछे ना रहे। (Kharkhoda News) उन्होंने भी विजेता छात्रों की प्रशंसा की। बच्चों की इस सफलता के पीछे उनके अध्यापकों के प्रयासों को भी काफी सराहा तथा बच्चों को विद्यालय में होने वाले सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। बच्चों की इस कोशिश व सफलता पर विद्यालय निर्देशक प्रवीण कुमार डागर जी ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे ही सफल होने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने भी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें सदा सफल होने का आशीर्वाद दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।