400 मीटर रेस में लक्कड़ांवाली की जसप्रीत कौर प्रथम
ओढां (सच कहूँ/राजू)। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव ओढां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दौरान 100 मीटर, 300 मीटर व 400 मीटर रेस, आलू रेस, मटका दौड़ व साइकिल रेस सहित विभिन्न खेल मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर सीडीपीओ सुदेश रानी व ओढां थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से न केवल आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है बल्कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर भी मिलता है। वहीं सीडीपीओ सुदेश रानी ने भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विभाग की ओर से समय-समय पर आयोजित की जाती हैं।
यह भी पढ़ें:– इस बल्लेबाज ने जड़ा वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक
उन्होंने महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करती है। 100 मीटर रेस में गांव लक्कड़ांवाली निवासी मनप्रीत प्रथम, पन्नीवाला मोटा निवासी कैलाश देवी द्वितीय व सालमखेड़ा निवासी लवप्रीत कौर तृतीय रही। 300 मीटर रेस में गांव लक्कड़ांवाली निवासी गुरमीत कौर प्रथम, मधू रानी द्वितीय व अंजू तृतीय रही। वहीं साइकिल रेस मेंं गांव सालमखेड़ा निवासी नंद कौर प्रथम, गांव मिठड़ी निवासी रशनदीप कौर द्वितीय व जगमालवाली निवासी किरण तृतीय रही। विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ कार्यालय से अकाउंटेंट ओमप्रकाश, रवि कुमार, पीटीआई पारुल चौधरी, सुपरवाइजर सुखमंदर कौर, सुनीता रानी, जसवंत सिंह व उदयपाल सिंह मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।