शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के स्थापना दिवस को समर्पित खेल प्रतियोगिता
सरसा सुनील वर्मा। एमएसजी भारतीय खेल गांव में वीरवार से दो दिवसीय शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के स्थापना दिवस को समर्पित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई। इन खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उतर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरूआत डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति, उपस्थिति खिलाड़ियों ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का भजन बोलकर किया। जिसके बाद खेलों की विधिवत शुरूआत हुई। इस प्रतियोगिता में रूमाल छू (महिला-पुरुष), रस्सा कस्सी (पुरुष), दस्त पंच (महिला) के मुकाबले करवाएं जा रहे हैं।
सर्व प्रथम रूमाल छू प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें पहला मुकाबला ंहिमाचल और उतर प्रदेश की पुरुष टीम के बीच खेल गया। जिसमें यूपी की टीम विजेता रही। वहीं राजस्थान व दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने जीत हासिल की। अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने हिमाचल व पंजाब ने राजस्थान की टीम को शिस्कत दी। इसी प्रकार रूमाल छू की महिला प्रतियोगिता में पहला मुकाबला पंजाब व हिमाचल के बीच हुआ जिसमें पंजाब ने बाजी मारी। जबकि हरियाणा ने यूपी की टीम को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस दौरान खेल मुकाबलों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग देश विदेश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों की मद्द के लिए हमेशा तैयार रहती है। इन सेवादारों की शारीरिक चुस्ती व फु र्ति के लिए ये खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। पांच साल बाद हो रही इन खेल प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह हैं और सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए पूज्य गुरु जी आभार भी जताया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।