स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने जरूरतमंदों के लिए भारत विकास परिषद् को सौंपे कपड़े

Abohar News
Abohar News: स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड के अधिकारी भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों व सदस्यों को कपड़े सौंपते हुए।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Sportking India Limited: स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने अपनी कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए एक बार फिर अहम कदम उठाया है। कम्पनी ने भारत विकास परिषद् को गरीबों के लिए 5000 कपड़े दान किए हैं। कम्पनी के एवीपी एचआर और एडमिन राजेन्द्र पाल ने कहा कि स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड समाज प्रति अपनी जिम्मेवारियों को समझती है और गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। Abohar News

यह पहली बार नहीं है, जब स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने इस तरह की पहलकदमी की है। भारत विकास परिषद् के साथ कई बार समाज के कमजोर वर्गों की मदद की गई है और इस निरंतर सहायता ने उन लोगों को राहत प्रदान की है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है और हम भविष्य में भी ऐसी पहलकदमियों को जारी रखेंगे। भारत विकास परिषद् के प्रधान भारत गोयल, हितेश मोंगा (सचिव), राकेश नागोरी (कैशियर), काली इसपूजानी (जिला प्रधान), साहिल मनचन्दा (मैंबर) विशेष तौर पर उपस्थित थे। Abohar News

चेयरमैन भरत गोयल ने स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड का इस खुले दिल से सहयोग के लिए धन्यवाद किया व कहा कि यह सहायता असल में जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड की यह पहलकदमी समाज प्रति उनकी लम्बे समय की वचनबद्धता को दर्शाती है, जिससे समाज भलाई व सशक्तिकरण को उत्साहित किया जाता है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– युवक की मौत के मामले में आरोपी कार चालक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here