स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्मियों के कपड़े
गोनियाना मंडी (सच कहूँ न्यूज)। Sportking India Limited: स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के सामाजिक कार्यों के अन्तर्गत कंपनी के चेयरमैन एव मैनेजिंग डायरैक्टर मुनीष अवस्थी एवम उनकी धर्मपत्नी अंजलि अवस्थी के मार्गदर्शन में भारत विकास परिषद, गोनियाना मंडी को गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए गर्मियों के कपड़े वितरण किए गए, जिससे कमजोर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की जा सके। इस अवसर पर कंपनी के एचआर व एडमिन विभाग के एवीपी राजेंद्र पाल ने प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सामाजिक पहलें न केवल जरूरतमंदों की मदद करती हैं, बल्कि समाज में सामूहिक सहयोग और सद्भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। Bathinda News
यह प्रयास कंपनी की सीएसआर गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के विकास में योगदान देना है। राजेंद्र पाल ने कहा कि हमारी कंपनी हमेशा से सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रही है और हमारा मानना है कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस अभियान के जरिए हम जरूरतमंद लोगों को उनके दैनिक जीवन में थोड़ी सी राहत प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रेजीडेंट सतपाल सत्ती, गगनदीप गर्ग सचिव, परवीन सिंगला, कैशीयर, संजय गर्ग, शिव कुमार जिंदल, मनीष आहूजा, रामलाल, परवीन कुमार, मास्टर गौरव गर्ग, मास्टर पारस गर्ग, संजीव गर्ग, सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित थे। इन सभी ने इस सहयोग के लिए कंपनी प्रबन्धन का धन्यवाद किया। Bathinda News
स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने छात्रों को बांटे गर्मियों के कपड़े
स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के अंतर्गत सीनियर सैकेंडरी बॉयज स्कूल, गोनियाना मंडी के छात्रों को गर्मियों के कपड़े वितरित किए। यह कार्यक्रम कंपनी के अधिकारीगण की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर कंपनी के एवीपी, एचआर एण्ड एडमिन राजेंद्र पाल ने कहा कि कंपनी शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ छात्रों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी समर्पित है। गर्मियों के कपड़े वितरित करके कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि छात्रों को उनके दैनिक जीवन में आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हों और वे अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें। Bathinda News
स्कूल प्रिंसिपल करमजीत सिंह और वाइस प्रिंसिपल करमजीत सिंह बराड़ ने स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड के इस नेक कदम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके समग्र विकास में सहायक होती हैं। स्कूल के बच्चों ने भी कपड़े पाकर खुशी जताई और कंपनी का आभार व्यक्त किया। स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कल्याण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाती रहेगी।
स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने सीनियर स्कूल, गोनियाना में वाटर कूलर व आरओ सिस्टम किया भेंट | Bathinda News
Sportking India LTD: स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत मंगलवार को सीनियर सैकेंडरी बॉयज स्कूल, गोनियाना मंडी को एक वाटर कूलर और दो टैंकों के साथ आरओ सिस्टम भेंट किया। यह कदम छात्रों और स्कूल के स्टाफ को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस मौके पर कंपनी के एवीपी, एचआर एंड एडमिन राजेंद्र पाल ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य का सही मायने में विकास तभी संभव है, जब छात्रों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। इस दिशा में कंपनी का यह योगदान, छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य और सुविधा को सुनिश्चित करने का प्रयास है। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार की पहल छात्रों के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई में सकारात्मक प्रभाव डालेगी। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Panchayat Chunav: करोड़ों रुपयों तक पहुंची ‘सरपंच’ की बोली, चुनाव अधिकारी सख्त