खराबी ठीक करवाने के लिए दिया नया लेपटॉप किया खुर्द-बुर्द

Morena News
निर्दयी माँ ने बच्ची के साथ किया ऐसा सलूक, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खराबी ठीक करवाने के लिए दिए गए नए लेपटॉप के अलावा रुपए हड़पने के आरोप में जंक्शन पुलिस थाना में एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र (49) पुत्र गिरधारी निवासी सैक्टर नम्बर 12 एल, जंक्शन ने बताया कि उसने एचपी कम्पनी का लेपटॉप खरीद किया था। उसका लेपटॉप गर्म होकर अपने आप बंद होने लगा। इस खराबी को ठीक करवाने के लिए उसने उक्त दुकान के कई चक्कर काटे जहां से उसने वह लेपटॉप खरीदा था। Hanumangarh News

तभी वह जंक्शन के बस स्टैंड के पास स्थित जुनेजा कम्प्यूटर पर पहुंचा तो इस दुकान के मालिक मनीष जुनेजा ने बताया कि उसकी सभी कम्प्यूटर, लेपटॉप बनाने व बेचने वाली कम्पनियों के लोगों से जानकारी है। वह क्लेम करवाकर नया लेपटॉप उसी कम्पनी से दिला देगा। यदि यह नहीं हो सका तो वह उसका लेपटॉप फ्री में ठीक करवा देगा। मगर इसके लिए उसे लेपटॉप की खरीद के सभी असल कागजात जो भी उसके पास हैं, वह सब व एक प्रार्थना पत्र कम्पनी के नाम का, आईडी एड्रेस प्रूफ व पांच हजार रुपए एडवांस में देने होंगे। इस पर उसने मनीष जुनेजा को वह सब मूल बिल दे दिए जो-जो उसने मांगे थे। Hanumangarh News

परिवार वालों को ही जेल भिजवाने की धमकी दी

मनीष जुनेजा ने उसे एक माह बाद आने को कहा। एक माह बाद वह दुकान पर गया तो मनीष ने 5-7 दिन बाद आने को कहा। 5-7 दिन बाद जब वह फिर दुकान गया तो मनीष कोई न कोई बहाना बनाने लगा। इस तरह वह उसे लगातार चक्कर कटवाता रहा। इससे थक-हारकर अब उसने जुनेजा कम्प्यूटर पर जाकर उसके मालिक मनीष जुनेजा से कहा कि वह उसका लेपटॉप, कागजात, बिल, पांच हजार रुपए, आईडी एड्रेस प्रूफ आदि वापस कर दे। इस पर मनीष जुनेजा ने कहा कि उसने उसे बेवकूफ बनाकर झांसे में लिया।

उसका नया लेपटॉप, उसके असली कागजात, बिल, पांच हजार रुपए, आईडी एड्रेस प्रूफ आदि भी ले लिए। वह यह सब उसे वापस नहीं देगा। दोबारा दुकान पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। जब उसने पुलिस थाना में शिकायत करने को कहा तो मनीष ने झूठे मुकदमे में फंसाकर उसे व उसके परिवार वालों को ही जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई शिवनारायण को सौंपी है। Hanumangarh News

दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को छुड़ाया