मीरापुर (सच कहूँ न्यूज)। Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुए राधाकृष्ण कीर्तन कार्यक्रम में जनमानस ने भाग लिया और इसे एक अत्यंत यादगार अनुभव बनाया। इस कार्यक्रम में कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। नीरज शारदा,प्रवीण कुमार अग्रवाल, मोहित लखोटिया, नरेश कुमार रस्तोगी,लाला घनश्यामदास, राधेश्याम गंगपुरी, सतीश मुल्तानिया,राघव रस्तोगी,वरूण गोयल, वासुदेव शर्मा,विनोद राजवंशी आदि ने अनेक तरह के भक्ति रस में सराबोर भजनों को गाकर सभी को आत्मीयता से भर दिया। पत्रकार नलिन वर्मा की दोनों पुत्रियों माही वर्मा और ख़ुशी वर्मा ने बहुत ही सुन्दर भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। Miranpur News
विद्यालय के संगीत अध्यापक जय सिंह और उनकी पत्नी वर्षा ने अपने भजनों की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सभी भक्तजन उनके द्वारा गाए गए भजनों पर नृत्य करने लगे और इस आत्मीय वातावरण में सभी लोगों ने एक साथ भगवत भक्ति रस का आनंद लिया। जगदीश अग्रवाल के नृत्य ने विशेष आकर्षण प्राप्त किया।यह कार्यक्रम विद्यालय के सांस्कृतिक और धार्मिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। Miranpur News
विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत और स्कूल के सम्पूर्ण स्टाफ़ ने इस कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान दिया। इस अद्भुत समारोह के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को साझा करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में स्वतंत्र भारत की संविधानिक मूल्यों के साथ-साथ हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर थाना मीरापुर के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र,पंडित दीपक कृष्ण आत्रेय, वासुदेव शर्मा, सचिन ठाकुर, नितिन शर्मा, गौरव त्यागी,प्रद्युमन शर्मा, प्रवीण शर्मा, समीर कौशिक,सोनू धीमान,कोमल प्रजापति, ऋतु मोहन, सरल शर्मा, जोगिंदर चौधरी, मानवेंद्र प्रधान, विभोर डागा, प्रवीण अग्रवाल,वरदान गुप्ता,हरपाल शर्मा, प्रशांत वत्स, शिवम वत्स, अंकित वत्स, मोहित गर्ग, नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election 2024: बसपा ने कानपुर, मेरठ, अकबरपुर, बागपत में उम्मीदवार घोषित