छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व राजस्थान में जमकर हुई राम-नाम की वर्षा

Dera Sacha Sauda

गूंजा रामनाम, 62 परिवारों को दी राशन किट

बैकुंठपुर/उदयपुर/फल्टन। बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़) में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान बढ़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर सतगुरु का गुणगान किया। इससे पूर्व नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया। नामचर्चा में जिम्मेवारों ने साध-संगत के सहयोग से 31 ज रूरतमंद परिवारों को राशन बांटा।

कोटड़ा- 

वहीं शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम जिला उदयपुर (राजस्थान) में भी नामचर्चा आयोजित कर पावन अवतार माह मनाया गया। इसके साथ ही शाह सतनाम जी सुुखदपुर धाम, फल्टन, सितारा (महाराष्ट्र) में भी नामचर्चा के दौरान 31 लोगों को राशन कीट वितरित की गई। नामचर्चाओं ने उपस्थित साध-संगत ने एक एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरु जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से भी ज्यादा अटूट विश्वास है। हमारे विश्वास को कोई नहीं तोड़ सकता। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया।

महाराष्ट्र-

छत्तीसगढ़-

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।