स्प्रिट अप स्पेशल स्कूल एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को उत्कृष्ट सम्मान

Kairana News
Kairana News: स्प्रिट अप स्पेशल स्कूल एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को उत्कृष्ट सम्मान

हियरिंग इंपेयरमेंट एवं डेफिनेशन से प्रभावित विशेष बच्चों के लिए समर्पित है संस्था, मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड समिट-2025 में प्रदान किया गया ‘बेस्ट स्कूल इन होलिस्टिक एजुकेशन अवार्ड-2025’

  • कर्मण्य सर्वहित संस्था द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित करके स्कूल संस्थापकों को किया गया सम्मानित

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: शामली में संचालित स्प्रिट अप स्पेशल स्कूल एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को ‘बेस्ट स्कूल इन होलिस्टिक एजुकेशन अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। यह संस्था हियरिंग इंपेयरमेंट एवं डेफिनेशन से प्रभावित विशेष बच्चों के लिए समर्पित है। स्प्रिट अप स्पेशल स्कूल एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड समिट में प्रदान किया गया। Kairana News

यह सम्मान हियरिंग इंपेयरमेंट एवं डेफिनेशन से प्रभावित विशेष बच्चों के लिए संस्था द्वारा दिये जा रहे उत्कृष्ट योगदान को दर्शाता है। गुरुवार को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में कर्मण्य सर्वहित संस्था द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की संस्थापक दम्पत्ति डॉ. शुभांगी भारद्वाज तथा अभिषेक भारद्वाज एवं संरक्षक आशुतोष सिंघल को उनके अथक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने इस पुरस्कार को बच्चों और उनके परिवारों को समर्पित किया। Kairana News

इस अवसर पर कर्मण्य सर्वहित संस्था के संस्थापक एवं महासचिव कृष्ण मित्तल, उपाध्यक्ष जयदेव, अमर सिंह रावल, विशाल गुप्ता, अंकित, वैभव, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल भैंसवाल के संस्थापक विनोद प्रमुख, करण सिंह, शुभम मंगल समेत कई गणमान्य अतिथि एवं अभिभावक उपस्थित रहे। विदित रहे कि कर्मण्य सर्वहित संस्था समाज में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवी व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने तथा समाज को सुसंगठित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जेनरेटर में बाल फंसने से महिला की मौत