शिमला (एजेंसी)। हिमाचल में जिला मुख्यालय कुल्लू से तीन किलोमीटर दूर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मृतक महेश और रमेश नेपाल के रहने वाले हैं जो देव धाम रेस्टोरेंट में काम करते थे। जबकि घायल की पहचान ओम प्रकाश के रूप में हुयी वह जेसीबी आपरेटर का काम करता है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस को दिए बयान में घायल ओम प्रकाश ने बताया कि तीनों पैदल ही अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे। इस दौरान कुल्लू की ओर से तेज रफ्तार में एक वाहन आया और तीनों को कुचल दिया। पुलिस ने फरार वाहन चालक की पहचान कुल्लू के करीर गांव निवासी चंदन के रूप में की है। पुलिस ने चालक के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।