विगत मंगलवार की रात्रि बाइक पर सवार होकर शादी की दावत में शामिल होने जा रहे थे चार किशोर | Kairana News
- कस्बे के शामली-कैराना मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के सामने घटित हुआ हादसा
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: बाइक पर सवार होकर शादी की दावत में शामिल होने जा रहे चार किशोरों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। हादसे से मृतक किशोर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। Kairana News
विगत मंगलवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के मोहल्ला गुली छड़ियान निवासी जुनैद(14) पुत्र हाजी नौशाद मोहल्ले के ही सुफियान(13) पुत्र इरफान, शादान(13) पुत्र मेहरबान व शादान(14) पुत्र यासीन के साथ में बाइक पर सवार होकर गांव जगनपुर के सामने स्थित बारातघर में शादी की दावत में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह कस्बे के कैराना-शामली मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पिअकप की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक पिकअप समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से घायल किशोरों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पर चिकित्सक ने गम्भीर रूप से घायल जुनैद को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुफियान व शादान को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, शादान पुत्र यासीन का शामली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किशोर चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का बताया गया है। उसका पिता कपड़े की फेरी आदि लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। मृतक किशोर के पिता की ओर ने कोतवाली पर अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध घटना का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उधर, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मां ने की आठ साल के मासूम की गला घोंट की हत्या