Accident News: लुधियाना में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार पलटी

Kairana News
Kairana News: डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी कार, बालिका की मौत

तीन युवक घायल, दुघर्टना देखने के लिए रुकी दूसरी कार से टकराई बाइक

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। महानगर के दुग्गरी इलाके में 200 फूटा रोड पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने हैंडब्रेक लगाई को कार पलटकर पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर दूसरा कार सवार रुका तो इतने में एक बाइक सवार उससे टकरा गया। बताया गया है कि कार में 3 नाबालिग युवक थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने युवकों के नाबालिग होने की पुष्टि नहीं की है। Ludhian News

मौके पर पहुंचे थाना दुग्गरी से सब-इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि कार फुल्लांवाल से दुग्गरी की तरफ जा रही थी। हैंडब्रेक लगाने के बाद कार के पलटने की बात सामने आई है। कई पेड़ भी टूटकर गिर गए, वहीं कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उनके आने से पहले ही कार सवार तीनों घायल युवकों को उपचार के लिए लोगों ने प्राइवेट अस्पतालों
में भेज दिया। घायलों की अभी पहचान नहीं हुई है। Ludhian News

बाइक सवार इंद्रप्रीत को लोगों ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने उसे परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। बाइक सवार इंद्रप्रीत को लोगों ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने उसे परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। घटना को देखने के लिए एक कार सवार मौके पर रुका हुआ था। इतने में बाइक ने कार में टक्कर मार दी। घायल की पहचान गांव झांडे निवासी इंद्रप्रीत के रुप में हुई है। इंद्रप्रीत के सिर पर चोट लगी है। फिलहाल उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है। कार चालक को गाड़ी सहित थाना दुग्गरी में पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Ludhian News

यह भी पढ़ें:– स्कूलों की हालत सुधारे सरकार: अनुराग ढांडा