सड़क किनारे बेंच पर बैठे युवकों पर चढ़ी कार, दो की मौत, तीसरा घायल
खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। एक तेज रफ्तार कार ने शहर के समराला (Samrala) रोड पर सड़क किनारे बेंच पर बैठे दो युवकों की जान ले ली। तेज रफ्तारी में कार दोनों युवकों पर जा चढ़ी। मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 साल की बीच है। चश्मदीदों के अनुसार कार में सवार युवक नशे में धुत्त थे। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बेंच पर सवार तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढील बरतने के आरोप के साथ देर रात सिविल अस्पताल में हंगामा किया।
यह भी पढ़ें:– प्रोत्साहन: एनएमएमएस का परीक्षा शुल्क माफ, छात्रवृति के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जरूरी
मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह और तरुनदीप सिंह के रूप में हुई है। चश्मदीद ने बताया कि तीन युवक बेंच पर बैठे थे तभी एक तेज रफ्तार कार समराला (Samrala) की तरफ से आई। कार ने ब्रेक नहीं लगाई और बैंच के पास आकर बेकाबू हो गई। वह पेड़ से टकराती हुई आटा चक्की के बाहर रखे एक बड़े पत्थर से जा टकराई। कार व पत्थर युवकों पर जा चढ़े। इससे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा घायल (मालविंद्र सिंह) हो गया।
डीएसपी करनैल सिंह ने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार बहुत तेज रफ्तार में थी और कार सवार युवक नशे में थे। एक युवक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। तीसरे युवक को चंडीगढ़ रेफर किया गया हैं। कार चालक को भी चोटें आई हैं। वह भी उपचाराधीन है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। होश आने के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।