160 से 200 किलोमीटर तक बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

Trains Speed, Increase, Railway Minister, Suresh Prabhu, Highspeed Project

नई दिल्ली: देश के दो रूट्स पर ट्रेनों की रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर तक बढ़ेगी। (Highspeed Project) रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए नीति आयोग से 18 हजार करोड़ से ज्यादा के बजट को मंजूरी मिल गई है। हाईस्पीड प्रोजेक्ट पूरा होने पर राजधानी ट्रेन के जरिए दिल्ली से मुंबई की दूरी 3.30 घंटे कम होगी, बाकी ट्रेनों की स्पीड भी 25-30% बढ़ने की उम्मीद है।

सुरेश प्रभु ने राज्यसभा में बताया कि ये दोनों रूट यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और झारखंड से होकर गुजरते हैं। इन राज्यों में देश रहने वाली देश की दो-तिहाई आबादी को ट्रेनों की तेज रफ्तार का फायदा मिलेगा।

अभी गतिमान की स्पीड 160 Kmph | Highspeed Project

  • गतिमान एक्प्रेस की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है जो हजरत निजामुद्दीन से आगरा कैंट के बीच चलाई गई।
  • नए प्रोजेक्ट से दिल्ली से मुंबई (इसमें वडोदरा-अहमदाबाद भी शामिल हैं
  • दिल्ली से हावड़ा इसमें कानपुर और लखनऊ शामिल हैं
  • ट्रेनों की रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।
  • फिलहाल 80% ट्रेनें टाइम पर आती-जाती हैं।
  • ट्रेनों के वक्त पर पहुंचने को लेकर काम कर रहे हैं।
  • जल्द ही इसमें सुधार दिखने लगेगा।
  • रेल रूट्स के इलेक्ट्रीफिकेशन को 42% से बढ़ाकर दोगुना करने का काम जारी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।