नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: राष्ट्रीय राजमार्ग में स्पीड ब्रेकर बनाने का कोई नियम नहीं है, पर सुरक्षा के लिहाज से पुराने बस स्टैंड पर और हिसार चण्डीगढ़ मार्ग पर बने सच्चाखेड़ा गांव में स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे, पर उसमें भी मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। स्पीड ब्रेकर में सफेद पट्टी भी दिखाई नहीं देती है, जिससे वाहन चालकों को दूर से ब्रेकर दिखाई नहीं देते हैं। रात के अंधेरे में तो बिल्कुल भी नहीं दिखते।
ब्रेकर से गाड़ी गुजरते वक्त गाड़ी उछल जाती है। इससे वाहन संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा नरवाना टोहाना मार्ग पर भी ऐसे स्पीड ब्रेकर बने हुए है जो सफेद पट्टी के आभाव में नजर ही नही आते है, शहर के विभिन्न वार्डों में बने सीसी रोड और ब्लाक से बनी गलियों में भी कहीं ऊंचे, कहीं गड्ढे टाइप के ब्रेकर हैं। जो दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। Narwana News
रेड लाइट लगने के बाद नही ब्रेकर की जरुरत | Narwana News
वहीं रेड लाईट लगने के बाद स्थानीय लोगो का कहना है कुछ समय पहले पुराने बस स्टैंड चौराहे पर सुरक्षा के लिहाज से स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। गाड़ियों की ओवर स्पीड के कारण आये दिन यहाँ कोई न कोई हादसा होता रहता था। परन्तु नगर परिषद द्वारा अब लोगो की सुविधा के लिए पुराने बस स्टैंड चौराहे पर इलेक्ट्रिक सिग्नल लगा कर वाहनों की गति को रोक दिया है, अब वाहन चालक अपनी बारी आने पर ही आगे बढ़ते हैं। इसलिए अब इस जहग पर अब स्पीड ब्रेकर की जरुरत नही रही है, यहाँ बने स्पीड ब्रेकर की सफेद पट्टी दिखाई न देने के कारण वाहन संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए। Narwana News
ब्रेकर पर कई वाहन चालक खो चुके संतुलन
मामला 1- गत 17 जनवरी को दिल्ली पटियाला हाइवे पर पुराने बस स्टेंड पर बने स्पीड ब्रेकर पर एक सल्फर से भरा ट्राला अनियत्रीत होकर हाईवे के साईड पर बनी ग्रील को तोडते हुए नाले में जा घुसा। गनीमत यह रही की इस हादसें में किसी की जान नहीं गई। यह ट्राला सल्फर लेकर पानीपत से बरनाला जा रहा था कि पुराने बस स्टेंड के पास यह हादस हो गया। मौक पर मौजूद ट्राला चालक ने घटना के बारे मेें बताते हुए कहा कि वह सल्फर लेकर पानीपत से बरनाला जा रहा था और जब वह नरवाना शहर के पुराने बस स्टेंड के पास पहुंचा तो साईड से एक ट्रक चालक स्पीड में ओवर टेक करते हुए निकला जिससे ट्राला अनियत्रीत होकर हाईवे के साईड में बने नाले में जा घुसा।
मामला 2- गत 29 जनवरी को दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर कस्बे के पुराना बस स्टेंड चौक पर बने स्पीड ब्रेकर पर अनियत्रिंत होकर एक ट्राला नेशनल हाईवे की रेलिंग को तोड़कर नाले पर खड़ी रेहडियो में जाकर घुस गया। जिससे वहां पर बने नाले के ऊॅपर पर रेहडियां खडी करने वालो की खडी रेहडियंा बुरी तरह से टूट-फूट गयी। गनीमत यह रही की रात का समय होने के कारण यहां पर कोई नहीं था जिससे इस हादसे में किसी की जान नही गई। बतादें कि पहले भी इसी जगह पर कई बार इस प्रकार के हादसे हो चुके है। Narwana News
स्पीड ब्रेकर बनाने के ये है मानक
स्पीड ब्रेकर के लिए इंडियन रोड कांग्रेस की गाइडलाइन के अनुसार स्पीड ब्रेकर की अधिकतम ऊंचाई 4 इंच होनी चाहिए। ब्रेकर के दोनों ओर 2-2 मीटर का स्लोप दिया जाए ताकि वाहन स्लो होकर बगैर झटका खाए निकल जाए। 6 से 8 इंच तक ऊंचाई वाले और बगैर स्लोप दिक्कातके ब्रेकर नहीं बनाए जाने चाहिए। स्पीड ब्रेकर के पहले चेतावनी चिह्न लगे होने चाहिए। साथ ही ब्रेकर में सफेद या पीला पेंट एवं रेडियम होना चाहिए, जिससे दिन एवं रात में ब्रेकर दूर से ही वाहन चालकों को नजर आ जाए। Narwana News
स्थानीय लोगो और पार्षद के कहने पर पुराने बस स्टैंड चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाए गए थे। जहां तक रोड पर सफेद पट्टी की बात है ,पट्टी पहले बनाई गई थी। दोबारा सड़क पर काम होने के चलते सफेद पट्टी मिट गई है। जल्द ही रोड पर सफेद पट्टी , जेब्रा क्रॉसिंग बनवा दी जाएगी। मोनू कुमार, मैनेजर नेशनल हाईवे, नरवाना
यह भी पढ़ें:– 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी काबू