वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में अटल जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्चशिक्षा के जिला नोडल अधिकारी एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित ‘अटल एवं सुशासन’ विषयक भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली एवं एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ. राम कुमार के नेतृत्व में किया गया। Kairana News
कॉलेज प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व और लेखन सदैव प्रेरणा प्रदान करने वाला रहा है। उनका व्यक्तित्व दलगत राजनीति से बहुत ऊपर था। सुशासन, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आधारभूत संरचना के विकास में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। डॉ. रामकुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में बदलते हुए देश को नई दिशा दी। भारत की घरेलू एवं विदेश नीति को सुदृढ़ बनाने में उनका अद्भुत योगदान रहा। वह एक ऐसे नेता के रूप में उभरे जो विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व देते थे। Kairana News
भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. उत्तम कुमार, अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर डॉ. आंचल यादव एवं रक्षा विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. विपुल सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमए राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की छात्रा संध्या चौहान एवं बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा तमन्ना ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा इकरा चौधरी तथा तृतीय स्थान एमए राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर के छात्र रिहान ने हासिल किया। एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र विशाल कुमार, द्वितीय स्थान एमए राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ज्योति कौशिक तथा तृतीय स्थान बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा अंजली ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ जितेंद्र विकल, डॉ. हंसराज पंवार, डॉ. लतिका यादव, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ रमेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। Kairana News
यह भी पढ़ें:– स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रिंस ने जीता ब्रोंज मेडल