निजी कंपनियों के लिए बदली स्पेक्ट्रम नीलामी शर्त : कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने देश में निजी क्षेत्र की तीन बड़ी दूर संचार कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा आवंटन के बाद नीलामी की शर्तें बदली हैं जिससे सरकारी खजाने को 24 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि पिछले वर्ष छह अक्टूबर को संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो, एअरटेल और आइडिया ने 65 हजार 789 करोड रुपए में स्पेक्ट्रम खरीदे।
सरकार को इस निविदा से 80 हजार करोड़ रुपए की आय की उम्मीद थी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 98 हजार करोड़ रुपए की आय का अनुमान व्यक्त किया था।